अब प्रतिदिन होगा महिला बंध्याकरन
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के फैमिली प्लानिंग के नोडल पदाधिकारी डॉ गुंजन ने वीडियो कांफ्रेसिंग किया. इस दौरान महिला बंध्याकरन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया. कहा कि पूर्व में महिला बंध्याकरन कैंप लगाकर किया जाता था. लेकिन अब प्रतिदिन करना है. वहीं पुरुष नशबंदी ज्यादा से ज्यादा करने का निर्देश दिया. पुरुष नशबंदी के लिए […]
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के फैमिली प्लानिंग के नोडल पदाधिकारी डॉ गुंजन ने वीडियो कांफ्रेसिंग किया. इस दौरान महिला बंध्याकरन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया. कहा कि पूर्व में महिला बंध्याकरन कैंप लगाकर किया जाता था. लेकिन अब प्रतिदिन करना है. वहीं पुरुष नशबंदी ज्यादा से ज्यादा करने का निर्देश दिया. पुरुष नशबंदी के लिए सहिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. बता दें कि अप्रैल माह से नवंबर माह तक पुरुष नशबंदी मात्र 19 लोगों का किया गया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइन्द, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डॉ सुनील कुमार किस्कू, सहित अन्य मौजूद थे.