भाजपा सरकार गरीब विरोधी
नाला : सीएनटीव एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड इकाई की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने किया. कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी है. यह पूंजीपतियों के इशारे पर काम करती है. इससे गरीबों का भला नहीं हो सकता है. कार्यक्रम के […]
नाला : सीएनटीव एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड इकाई की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने किया. कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी है. यह पूंजीपतियों के इशारे पर काम करती है. इससे गरीबों का भला नहीं हो सकता है. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम का छह सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. इस अवसर पर सचिव जयधन हांसदा, बासुदेव हांसदा, नारायण मंडल, अनंत मंडल, राम हांसदा, शेख फटीक, दयामय मंडल, राजा मुर्मू, प्रभाकर पाल, पाल, सुरेश सोरेन, उत्तम मंडल, जलधर हेंब्रम, परितोष यादव, सौरभ राय, जनार्दन भंडारी, महावीर मुर्मू, सानंद माजी, चित मंडल, धनंजय दास, मंगल सोरेन आदि उपस्थित थे.