लाभुकों को मछुवा आवास के आवंटन में पेंच
जामताड़ा : जिले के मछुवारों के लिए पहुंचा आवास का आंवटन जिला चयन समिति द्वारा अभीतक नहीं कराया गया है. इसके लिए विभाग के पास आंवटन आये हुए कई माह हो गये हैं, लेकिन अभीतक लाभुकों को नहीं दिया गया है. विभागीय सूत्र के अनुसार मछुवा आवास के चयन में जन प्रतिनिधियों में रूची नहीं […]
जामताड़ा : जिले के मछुवारों के लिए पहुंचा आवास का आंवटन जिला चयन समिति द्वारा अभीतक नहीं कराया गया है. इसके लिए विभाग के पास आंवटन आये हुए कई माह हो गये हैं, लेकिन अभीतक लाभुकों को नहीं दिया गया है. विभागीय सूत्र के अनुसार मछुवा आवास के चयन में जन प्रतिनिधियों में रूची नहीं रहने के कारण ही बैठक कई बार स्थगित करनी पड़ी. पहली बैठक 03 नंवबर को रखी गयी थी. दूसरी बैठक 11 नंवबर को रखी गयी थी, जो रदद करनी पड़ी.
तीसरी बैठक 29 नंवबर को रखी गयी है. बता दें कि जामताड़ा के दोनों विधायक के अलावे सारठ विस के विधायक सह मंत्री रणधीर सिंह भी मछुवा आवास चयन समिति में सदस्य हैं. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जामताड़ा जिला को 175 मछुवा आवास का लक्ष्य मिला है. जिसमें से मात्र 59 आवास का ही आंवटन मिला है. 59 मछूवा आवास में 50 आवास एसटी के लिए तथा 09 आवास एससी के लिए आवंटित है. ज्ञात हो कि विभाग द्वारा मछूवा आवास का जो लक्ष्य दिया जाता है.
उसका आंवटन पूर्ण रूप से नहीं देने के कारण भी पदाधिकारियों को काफी परेशानी होती है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 70 मछूवा आवास का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें 40 आवास का ही आंवटन मिला. शेष का आंवटन आजतक नहीं मिला. इस बार भी 175 आवास में मात्र 59 आवास का ही आंवटन मिलने से विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.