अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग
जामताड़ा:नगर अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी को जिला में चल रहे अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. श्री मंडल ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि जिला के कई क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. यदि इस कारोबार पर अंकुश […]
जामताड़ा:नगर अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी को जिला में चल रहे अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. श्री मंडल ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि जिला के कई क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. यदि इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूरन हमें धरना पर बैठना पड़ेगा. जिला में नाला, मिहिजाम, जामताड़ा एवं कुंडहित में अवैघ कोयला का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. श्री मंडल ने बताया की इसका विरोध करने पर कोल माफिया डराते-धमकाते हैं. इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है. विरेंद्र मंडल ने बताया कि मिहिजाम में सबसे ज्यादा कोयले की तस्करी हो रही है.