नारायणपुर. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सीएचसी नारायणपुर में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. डब्ल्यूएचओ पर्यवेक्षक विश्वदीपन बासुली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने सुपरवाइजर एवं वैक्सीनेटर को 8 दिसंबर से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को कहा. एमओआइसी ने बताया कि पहला दिन 8 दिसंबर को बूथों पर कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है. इसके बाद छुटे हुए बच्चों को चिह्नित कर 9 एवं 10 दिसंबर को डोर टू डोर जाकर पोलियो की दवा पिलानी है. मौके पर सरोदी हेंब्रम, जोसफीना टुडू, बसंती मुर्मू, नुर मोहम्मद, बेबी पुष्पा, सरस्वती टुडू, लक्ष्मण कुमार, गीता देवी, सोनामुनी सोरेन, हमीदा खातून, यासमून बीबी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है