नाला के बंद खदानों की हो रोजाना निगरानी
जामताड़ा : नाला में इसीएल के बंद पड़े खदानों से रोजाना हो रहे कोयले की चोरी पर प्रशासन ने फिर सख्ती दिखायी है. डीसी रमेश कुमार ने मंगलवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक में साफ तौर पर कहा है कि नाला के बंद खदानों की प्रतिदिन निगरानी की जाय. वहां यदि अवैध खनन हुआ […]
जामताड़ा : नाला में इसीएल के बंद पड़े खदानों से रोजाना हो रहे कोयले की चोरी पर प्रशासन ने फिर सख्ती दिखायी है. डीसी रमेश कुमार ने मंगलवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक में साफ तौर पर कहा है कि नाला के बंद खदानों की प्रतिदिन निगरानी की जाय. वहां यदि अवैध खनन हुआ तो खनन करने वाले तो नपेंगे ही साथ ही संबंधित थाने के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. डीसी ने चितरा प्रबंधन को भी एक बार फिर रिमाइंडर कराया है. कहा है कि जामताड़ा आने वाले कोयला लदे ट्रकों से कोयले की चोरी हो रही है. इसपर निगरानी रखी जाय. कोयले की चोरी किसी भी हाल में ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाय. यदि लापरवाही की कोई भी सूचना मिलती है तो जो कोई भी होंगे कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर पेज तीन पर
टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने फिर दिखायी सख्ती
हर दिन जेसीबी चला कर भरा जाय अवैध खदानों को
कोयला चोरी की सूचना मिली तो खनन करने वाले व पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई