17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी व जाहेर थान का नहीं होने देंगे अतिक्रमण

मिहिजाम : संताल सरना धर्म महासभा द्वारा शुक्रवार को भागा गांव के जाहेरथान में ग्राम प्रधान मांझी बाबा पगड़ी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भागा ग्राम के मांझी बाबा दशरथ मुर्मू ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संताल सरना धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश टुडू मौजूद थे. इस अवसर पर […]

मिहिजाम : संताल सरना धर्म महासभा द्वारा शुक्रवार को भागा गांव के जाहेरथान में ग्राम प्रधान मांझी बाबा पगड़ी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भागा ग्राम के मांझी बाबा दशरथ मुर्मू ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संताल सरना धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश टुडू मौजूद थे. इस अवसर पर मांझी बाबा, जोग मांझी बाबा, पारानीक बाबा, नायके बाबा, गोडेत बाबा को पगड़ी देकर सम्मानित किया. मौके पर गांव के लोगों ने सकंल्प लिया कि मांझी थान और जाहेरथान को अतिक्रमण नहीं होने देंगे.
महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि जाहेरथान तथा मांझी थान के अतिक्रमण की कोशिश संताल परगना के कई स्थानों पर की जा रही है. इसे नहीं होने दिया जायेगा. पगड़ी सम्मान कार्यक्रम झारखंड के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा दिसंबर माह में दुमका में पगड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. उन्होंने गांव के लोगों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने तथा उन्हें शिक्षित बनाने की अपील कर कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो तो सरना धर्म महासभा मदद देगी. इसके अलावा जो विद्यार्थी मेडिकल इंजीनियरिंग क्वालिफाईंग करेंगे तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को महासभा नामांकन फीस में मदद देगी. कहा : प्रधान ही गांव का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक कार्यक्रम का संचालन करते हैं. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की उपरोक्त सभी गांव के प्रमुख को सरकार अविलंब मानदेय प्रदान किया जाय. साथ ही संताल के सभी गांव के जाहेरथान तथा मांझी थान में चहारदीवारी का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाय.
इसके अलावा संताल परगना में संताल बटालियन का गठन हो, पूर्व की हेमंत सरकार ने जाहेरथान तथा मांझी थान में चहारदीवारी निर्माण कार्य को नजरअंदाज किया है. महासभा इसकी निंदा करती है. साथ ही मांग की गई की वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार सरना संताल को भी मंत्रीमंडल में जगह दें ताकि संताल समाज को भी प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त हो सके . मौके पर मांझी बाबा दशराथ मुर्मू, जोग मांझी अनिल हांसदा, पारानिक मंटू मुर्मू, नायके मैनेजर मुर्मू, सुकू हांसदा, जिला प्रभारी सनातन मांझी, ग्रामीण बलदेव मुर्मू, संदीप हांसदा, बालक हांसदा, देव सोरेन, चुनूक हेंब्रम, गोदो हांसदा, संझला मुर्मू, शिवलाल, बबलू हांसदा, मंगले, परिमल, गोपी हेंब्रम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें