इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथि. जामताड़ा : ब्रम्हऋषि सेवा मंच के तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम में जामताड़ा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान खेल का उदघाटन आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद व ब्रम्हऋषि सेवा मंच के निदेशक अंगद सिंह ने किया. 15 से 17 अंडर में बालिका वर्ग से करमाटांड़ के […]
विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथि.
जामताड़ा : ब्रम्हऋषि सेवा मंच के तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम में जामताड़ा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान खेल का उदघाटन आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद व ब्रम्हऋषि सेवा मंच के निदेशक अंगद सिंह ने किया. 15 से 17 अंडर में बालिका वर्ग से करमाटांड़ के सविता कुमारी प्रथम स्थान लाया. द्वितीय स्थान पर जामताड़ा के वर्षा कुमारी रही. वहीं बालक 15 से 17 अंडर में प्रथम स्थान जामताड़ा के साहिल अंसारी रहा. जबकि द्वितीय स्थान हरिकुमार स्वर्णकार रहा. खेल समापन के उपरांत ब्रम्हऋषि सेवा के निदेशक श्री सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर दीनबंधु सिंह, सरोज कुमार यादव, राजीव साह, आविद अंसारी, विवेक रजक सहित अन्य मौजूद थे.