13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षक पढ़ा रहे 154 छात्र-छात्राओं को

बड़ी समस्या . विद्यालयों की व्यवस्था पर विभाग का ध्यान नहीं मुरलीपहाड़ी : प्रखंड क्षेत्र के शहरपुर पंचायत में स्थित लखनपुर उम विद्यालय में 154 विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का जिम्मा दो शिक्षकों के भरोसे छोड़ दिया गया है. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पांडेय विगत तीन सप्ताह से अवकाश में है. प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार […]

बड़ी समस्या . विद्यालयों की व्यवस्था पर विभाग का ध्यान नहीं

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड क्षेत्र के शहरपुर पंचायत में स्थित लखनपुर उम विद्यालय में 154 विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का जिम्मा दो शिक्षकों के भरोसे छोड़ दिया गया है. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पांडेय विगत तीन सप्ताह से अवकाश में है. प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ओझा ने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकन 154 है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत कम है तथा ग्रामीणों का कहना है
कि लखनपुर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है. विद्यालय में विषयवार शिक्षक नहीं है. जिससे विद्यालय में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं. समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विद्यालय में शिक्षक की मांग की. विद्यालय परिसर में चार दिवारी नहीं है. बच्चों की सुरक्षा एवं स्वच्छता के मदेनजर चार दिवारी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि विद्यालय गोविन्दपुर- साहेबगंज मुख्य मार्ग से बिलकुल सटा हुआ है. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
करोड़ों खर्च के बावजूद कोई फायदा नहीं
लखनपुर का मध्य विद्यालय जहां शिक्षकों की है घोर कमी.
कहते हैं बच्चे
पंकज पंडित अष्टम वर्ग का छात्र है. इसका कहना है कि हमारे विद्यालय में विषयवार शिक्षक की भारी कमी है जो विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
प्रमोद पंडित ने बताया कि विद्यालय में बैंच डेस्क की कमी है. जिस वजह से विद्यालय में बच्चों को नीचे बैठ कर पढ़ाई करना पड़ता है.
प्रीती कुमारी ने कहा कि विद्यालय में चार दिवारी नहीं है. आये दिन जानवरो के वजह से विद्यालय परिसर काफी गंदा हो जाता है और हाइवे से विद्यालय सटा होने की वजह से दुर्घटना का भय बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें