पुलिस इंस्पेक्टर ने की अपराध गोष्ठी की बैठक

नाला : थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने नाला सर्किल के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीआइजी के आगमन तथा उनकी निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि 10 दिसंबर को संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा नाला थाना पहुंचेंगे. उन्होंने उनके आगमन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:24 AM

नाला : थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने नाला सर्किल के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीआइजी के आगमन तथा उनकी निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि 10 दिसंबर को संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा नाला थाना पहुंचेंगे. उन्होंने उनके आगमन की तैयारी पर भी अहम विंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने सभी लंबित कांडों का अनुसंधान करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया. उन्होंने डीआइजी के निर्देश के आलोक में कहा कि प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समीक्षा बैठक होगी.

बुधवार को डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक का निर्देश प्राप्त है. वहीं महीने में दो बार पुलिस अधीक्षक समीक्षा बैठक करेंगे. इस अपराध गोष्ठी में पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, नाला थाना प्रभारी मंगल कुजूर, बागडेहरी थाना प्रभारी प्यारे मोहन चौधरी, एसआई दिलीप कु मार सिंह, फतेहपुर मो शाहीद अंसारी, एसआई लाव कुमार, एसएन चौबे, कामता प्रसाद सिंह, कुंडहित एएसआई शिवचरण उरांव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version