अवैध जमाबंदी को चिह्नित कर जल्द भेजें रिपोर्ट : डीसी

जामताड़ा : समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि जिला में अवैध जमाबंदी को चिन्हित कर रिपोर्ट आज तक कोई भी अंचल से नहीं भेजा है. कहा जिला में कई ऐसे जगह है जहां अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:26 AM

जामताड़ा : समाहरणालय में मंगलवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि जिला में अवैध जमाबंदी को चिन्हित कर रिपोर्ट आज तक कोई भी अंचल से नहीं भेजा है. कहा जिला में कई ऐसे जगह है जहां अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. वहीं लैंड डिजिनाइजेशन का रिपोर्ट सभी अंचल से भेजने का निर्देश दिया.

कहा जिला के तीन अंचल से लैंड डिजिनाइजेशन का भेजा है जो जामताड़ा, नारायणपुर व नाला अंचल शामिल है. अन्य तीन अंचलाधिकारी को जल्द भेजने का निर्देश दिया. कंप्युटर ऑपरेटर का मानदेय भुगतान को लेकर डीसी ने कहा कि सभी ऑपरेटर का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें. सभी को 5 हजार रुपए करके मानदेय के रुप में दिया जायेगा. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, डीसीएलआर हेमा प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, सीओ राकेश भूषण, पंकज कुमार रवि सहित अन्य मौजूद थे.

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

Next Article

Exit mobile version