जामताड़ा में पारा शिक्षिका की हत्या
।। नगर प्रतिनिधि ।। बुधवार से लापता उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेतुलियाटांड़ की प्रधानाध्यापिका ललिता हांसदा ( 35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी . साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के कई टुकड़े किये गये और उसे कुएं में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया […]
।। नगर प्रतिनिधि ।।
बुधवार से लापता उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेतुलियाटांड़ की प्रधानाध्यापिका ललिता हांसदा ( 35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी . साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के कई टुकड़े किये गये और उसे कुएं में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया . मृतिका के शरीर के कुछ हिस्से गायब थे. पुलिस ने घटना स्थल के एक किलोमीटर तक शव के बाकि हिस्सों की तलाश की लेकिन शव के बाकि हिस्सों का कुछ पता नहीं चल सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया.
प्रधानाध्यापिका ललिता हांसदा बुधवार की देर शाम से ही लापता थी. मृतका के पति सुनू मरांडी ने पुलिस को बताया कि ललिता बुधवार रात से घर से गायब थी. बुधवार रात करीब दो बजे जब मेरी नींद खुली तो देखा कि मेरी पत्नी घर में नहीं है. उसके बाद हमने इस बात की जानकारी अपने दोनों पुत्र को दिये. फिर सुबह गुरुवार को घरवालों ने विभिन्न जगहों पर खोजबीन की, लेकिन कहीं पर इसका पता नहीं चला. मृतका के पति किसान है और गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करते है. पुलिस इस मामले की अलग- अलग एंगल से जांच कर रही है.