नाला : सड़क दुर्घटना में एक की मौत टेशजुड़िया-बमुनडीहा मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना
मृतक बमुनडीहा निवासी शेख अहिमुद्दीन कुंजबना अस्पताल से जा रहा था घर नाला : नाला थाना क्षेत्र के टेशजुड़िया-बमुनडीहा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना रविवार सुबह नौ बजे के आसपास की है. बमुनडीहा निवासी शेख अहिमुद्दीन कुंजबना शीतल अस्पताल से घर वापस आ रहा था. इसी […]
मृतक बमुनडीहा निवासी शेख अहिमुद्दीन
कुंजबना अस्पताल से जा रहा था घर
नाला : नाला थाना क्षेत्र के टेशजुड़िया-बमुनडीहा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना रविवार सुबह नौ बजे के आसपास की है. बमुनडीहा निवासी शेख अहिमुद्दीन कुंजबना शीतल अस्पताल से घर वापस आ रहा था. इसी क्रम में टेशजुड़िया महुआबगान के पास पुलिया सामने एक जानवर आ गया. इसी दौरान वाहन संख्या जेएच 10 एच 5386 अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार शेख अहिमुद्दीन (20) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. एएसआइ जवाहर लाल साहनी तथा एसआइ अवधेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं मृतक के भाई शेख साइमुद्दीन के बयान पर यूडी केस संख्या 09/16 दर्ज किया गया है. इधर, अहिमुद्दीन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.