सरकारी नौकरी वाले खुद बनाये शौचालय
कार्यक्रम. शहरपुरा पंचायत में आयोजित चौपाल में डीसी ने कहा लोगों को उसका आईना दिखाने के लिए गठन की जायेगी बालहठ सेना जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रखंड के सहरपुरा पंचायत में चौपाल का आयोजन किया. इसमें डीसी रमेश कुमार दुबे ने कहा कि सभी घरों […]
कार्यक्रम. शहरपुरा पंचायत में आयोजित चौपाल में डीसी ने कहा
लोगों को उसका आईना दिखाने के लिए गठन की जायेगी बालहठ सेना
जामताड़ा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रखंड के सहरपुरा पंचायत में चौपाल का आयोजन किया. इसमें डीसी रमेश कुमार दुबे ने कहा कि सभी घरों में शौचालय बनाना अनिवार्य है. किसी भी हाल में मार्च 2017 को जिला को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए सभी से जल्द ही शैाचालय बनाने का आग्रह किया. साथ ही शौचालय का उपयोग करने को भी कहा. डीसी ने कहा कि सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति, पेंशन पाने वाले व्यक्ति, पारा शिक्षक,
एएनएम, सेविका, सहायिका, सहिया, जलसहिया, डीलर को शौचालय का निर्माण खुद से करना है. जो कर्मी 10 दिन के अंदर शौचालय का निर्माण स्वत: नहीं करते हैं, उन पर कार्रवाई करेंगे. साथ जो मानदेय पर कार्यरत है. जिसे सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दिया जाता है वे यदि शौचालय का निर्माण स्वत:नहीं करते हैं तो वैसे लोगों को अपने कार्य से स्वत: हट जाना होगा. वहीं डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देती है.
लाभुक जल सहिया व मुखिया के पास आवेदन देकर शौचालय का निर्माण जल्द करा लें. बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सदर प्रखंड को मार्च में ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है. मार्च 2016 में ही जामताड़ा के बरजोड़ा पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. सभी जल सहिया से कहा कि सबसे पहले अपना शौचालय का निर्माण स्वत: करें और एक सप्ताह में शौचालय का फोटो प्रखंड कार्यालय में जमा करें. जो जलसहिया शौचालय का निर्माण स्वत: नहीं करेंगी तो उन्हें हटा दिया जायेगा. इस अवसर पर शहरपुरा पंचायत के मुखिया परेश मुर्मू, शिवरात्रि टुडू, श्यामा मांझी, चांद सोरेन, बबीता टुडू, नीडस संस्था के बलराम बेहरा, प्रखंड कोडिनेटर बिजेंद्र गिरि आदि थे.