परिणाम. पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव
ग्रुप दो के मनोज तो ग्रुप एक के आशीष चौरसिया दोनों हुए विजय मतगणना को लेकर दिन भर रहा केंद्र पर गहमा-गहमी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना कार्य जामताड़ा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव की मतगणना सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सोमवार 12 बजे से रेडक्रॉस परिसर […]
ग्रुप दो के मनोज तो ग्रुप एक के आशीष चौरसिया दोनों हुए विजय
मतगणना को लेकर दिन भर रहा केंद्र पर गहमा-गहमी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना कार्य
जामताड़ा : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव की मतगणना सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सोमवार 12 बजे से रेडक्रॉस परिसर में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. मतगणना का परिणाम पर्यवेक्षक ने घोषित किया. इसमें अध्यक्ष पद में दूसरे ग्रुप के मनोज यादव ने पहला ग्रुप के दीपक कुमार यादव को 24 मत से पराजित किया.
उपाध्यक्ष में आशीष चौरसिया 36 मतों से विजयी हुए. सचिव में जयकिशोर मरांडी 2 मत से विजयी हुए. कोषाध्यक्ष में मुरली मनोहर दास 19 मतों से विजयी हुए. संयुक्त मंत्री में दिलीप कुमार मुर्मू 163 मतों से विजय हुए. केन्द्रीय सदस्य में बैजनाथ उरांव 49 मतों से विजय हुए. जबकि अंकेक्षक में गोपेश्वर मुर्मू 60 मत से विजय घोषित हुए.
वहीं मतगणना को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी एवं समर्थक की भीड़ थी. मतगणना के प्रारंभ में भी कुछ प्रत्याशी आपस में ही उलझ गये. केंद्र पर टाउन थाना प्रभारी के मौजूदगी के कारण मामला तुरंत ही शांत हो गया. वहीं मतगणना को लेकर केन्द्र पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. साथ ही पुरे मतगणना प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करायी जा रही थी.
इस तरह समझे मतगणना के घोषित परिणाम को
अध्यक्ष पद
दीपक कुमार यादव कुल मत – 221
मनोज कुमार यादव कुल मत – 245
रवींद्र कुमार पासवान कुल मत -114
दो मत रद्द
उपाध्यक्ष पद
आशीष चौरसिया कुल मत -280
बेटवा सोरेन कुल मत -244
मुनिपरहंस उरांव कुल मत -56
दो मत रद्द
सचिव पद
सहदेव सोरेन कुल मत – 254
जयकिशोर मरांडी कुल मत – 256
सुरेश मरांडी कुल मत – 68
चार मत रद्द
कोषाध्यक्ष पद
मुरली मनोहर दास कुल मत -272
बबलू कुमार कुल मत – 253
पिंकी कुमारी कुल मत – 55
दो मत रद्द
संयुक्त मंत्री पद
रवींद्र कुमार सिंह कुल मत – 146
दिलीप कुमार मुर्मू कुल मत – 309
ललन कुमार सिंह कुल मत – 41
शिवशंकर पांडेय कुल मत – 80
छह मत रद्द
केन्द्रीय सदस्य पद
कुलदीप मिंज कुल मत -165
बैजनाथ उरांव कुल मत -214
मयंक हर्श कुल मत -156
अब्राहम सोरेन कुल मत – 41
छह मत रद्द
अंकेक्षक पद
गोपेश्वर मुर्मू कुल मत – 250
बाबूजन मुर्मू कुल मत – 190
ग्राबियल किस्कू कुल मत – 30
सलाउद्दीन खान कुल मत – 104
आठ मत रद्द
डेलीगेट पद में विजय 10 उम्मीदवार के नाम
अनुज कच्छप, रामलाल मरांडी, रंजीत कुमार यादव, रंजीत कुमार झा, संजीत सिंह, सुबोध कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, जय नारायण महतो, मो आलम एवं मुंशी मुर्मू विजय घोषित हुए.