बिंदापाथर में सड़क हादसे में तीन घायल
बिंदापाथर : जामताड़ा- दुमका मुख्य सड़क के दिघरिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. यह घटना दोपहर चार बजे के आसपास हुई. दो अलग अलग मोटर साइकिल सवार को जामताड़ा से दुमका की ओर जा रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस घटना में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के […]
बिंदापाथर : जामताड़ा- दुमका मुख्य सड़क के दिघरिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. यह घटना दोपहर चार बजे के आसपास हुई. दो अलग अलग मोटर साइकिल सवार को जामताड़ा से दुमका की ओर जा रही बोलेरो ने टक्कर मार दी.
इस घटना में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चड़कादह निवासी लालू चौधरी व उनकी पत्नी व दूसरा मोटर साइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर तीनों घायलों को बिंदापाथर पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं चालक बोलेरो लेकर फररार हो गया.
लालू पत्नी के साथ देवघर जिले के सतुयाडीह जा रहा था.
जिला स्तरीय शिक्षक समागम आज, तैयारी पूरी