जामताड़ा : प्राथमिक विद्यालय तेतुलियाटांड़ की पारा शिक्षिका सह प्रधानाध्यापिका ललिता हांसदा की हत्या के चार दिन बाद सिर व पैर नारायणपुर के धरमपुर नीचे टोला स्थित मनरेगा के उसी कुआं से पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. बता दें कि चार दिन पूर्व इसी स्थान से ललिता का धड़ पुलिस को मिला था.
इधर ललिता के पति सुनू मरांडी भी मंगलवार की सुबह से घर से लापता है. बता दें कि इसी तरह ललिता भी अपने घर से लापता हो गयी थी. चार दिन बाद ललिता का शव बरामद हुआ था. ललिता के पति के लापता होने से पुलिस के लिए एक और नयी चुनौती सामने आ गयी है. हालांकि अब तक पुलिस ने ललिता की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
बुधवार की सुबह जब ग्रामीण स्नान करने के लिए कुआं गये तो पानी में बोरा को तैरते देख कर इस बात की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीण एवं मृतका के भाई व पुत्र के समक्ष बोरा को पानी से निकाला. बोरा को खोला गया तो सिर एवं पैर सड़ा हुआ पाया गया. अपराधियों ने पांव के भी दो टुकड़े कर दिया था. पुलिस ने बरामद शरीर के अंग के छानबीन करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के बड़े पुत्र मनोज मरांडी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह से उसका पिता घर से गायब है. मंगलवार की शाम तक हमने अपने पिता को विभिन्न जगह पर खोजबीन की, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है. मनोज ने बताया कि मां की हत्या के बाद पिताजी सदमे में आ गये थे.
उसी कुएं से पारा शिक्षिका…
सोमवार की रात को पिता ने हमलोगों से कहा था कि हम भी अब नहीं रहेंगे.
क्या है मामला
नारायणपुर थाना क्षेत्र के तेतुतिलयाटांड़ निवासी पारा शिक्षिका ललिता हांसदा बुधवार रात से घर से लापता थी. चार दिन बाद ललिता का शव गांव से आधा किलोमीटर दूर मनरेगा कुआं से बरामद हुआ था. अपराधी द्वारा ललिता की हत्या करने के बाद उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिया गया था. पुलिस ने शनिवार को कुआं से सिर्फ ललिता के धड़ को ही बरामद किया था, बाकि शरीर का अंग गायब था.
जामताड़ा
मंगलवार से पति भी लापता
चार दिन पहले कुएं से मिला था बेसिर का धड़
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं