सड़क निर्माण के दौरान बड़ी दुर्घटना टली
जामताड़ा : गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे सड़क निर्माता कंपनी जीकेसी के मनमानी के कारण मोहड़ा में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. कंपनी के डपर द्वारा सड़क पर पीच डालने के क्रम में 11 हजार वोल्ट की तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. उस समय 11 करंट प्रवाहित था. बावजूद कोई […]
जामताड़ा : गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे सड़क निर्माता कंपनी जीकेसी के मनमानी के कारण मोहड़ा में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. कंपनी के डपर द्वारा सड़क पर पीच डालने के क्रम में 11 हजार वोल्ट की तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. उस समय 11 करंट प्रवाहित था. बावजूद कोई घटना नहीं घटी लेकिन विद्युत सप्लाई बाधित हो गया. जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया. साथ ही कई घरों में विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये.
घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिये सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. इसके बाद ग्रामीणों को कंपनी के कर्मी द्वारा आश्वासन देने के बाद सड़क निर्माण कार्य को पुन: बहाल किया गया. ज्ञात हो कि कंपनी के डपर द्वारा इस प्रकार की कई घटना पहले भी घटित हो चुकी है. बावजूद कंपनी के अधिकारी इस संदर्भ में नहीं सुधरे है. जिले के नारायणपुर, जामताड़ा, फतेहपुर प्रखंड में दर्जनों गांव के लोग ऐसी घटनाओं के शिकार हो चुके हैं.