पहली बार जामताड़ा में पहुंचा 500 का नया नोट
जामताड़ा : जामताड़ा स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पहली बार 500 का नया नोट आरबीआइ से पहुंचा. 500 के नोट को दो एसबीआइ के एटीएम में डाला गया. मुख्य ब्रांच के एटीएम तथा कायस्थपाड़ा के एसबीआइ एटीएम में डाला गया. लंबे समय के बाद एटीएम से पांच सौ का नोट मिलने पर लोगों में […]
जामताड़ा : जामताड़ा स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पहली बार 500 का नया नोट आरबीआइ से पहुंचा. 500 के नोट को दो एसबीआइ के एटीएम में डाला गया. मुख्य ब्रांच के एटीएम तथा कायस्थपाड़ा के एसबीआइ एटीएम में डाला गया. लंबे समय के बाद एटीएम से पांच सौ का नोट मिलने पर लोगों में खुशी देखी गयी.
एटीएम के बाहर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक शिव नारायण साह, एसहायक प्रबंधक एपी दास तथा भाजपा के तरुण कुमार गुप्ता ने पांच सौ का नोट दिखाते हुए कहा कि आरबीआइ से पहली बार 500 का नोट पहुंचा है. मुख्य प्रबंधक श्री साह ने कहा कि नोट आरबीआइ से मात्र तीन लाख पांच सौ का नया नोट पहुंचा है जो दो एटीएम में डाला गया है.