प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें: वीरेंद्र मंडल

क्रिसमस मिला समारोह को संबोधित करते विरेंद्र मंडल. फोटो। प्रभात खबर जामताड़ा : गांधी मैदान में बुधवार को मसीही परिवार जामताड़ा की ओर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने भाग लिया. संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:00 AM

क्रिसमस मिला समारोह को संबोधित करते विरेंद्र मंडल. फोटो। प्रभात खबर

जामताड़ा : गांधी मैदान में बुधवार को मसीही परिवार जामताड़ा की ओर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने भाग लिया. संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष श्री मंडल ने सबसे पहले मसीही परिवार को क्रिसमस की बधाई दी. कहा : लोग प्रभु यीशु मसीह का संतान है.
यीशु मसीह ने हमारे लिए क्रूस पर चढ़ गये. हमें भी उनकी याद करनी चाहिए और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलनी चाहिए. यीशु मसीह इस धरती पर इनसान की शक्ल में आये और इनसानियत की बात बता कर गये. वे मनुष्य बनकर धरती पर आये और हमारे पापों को दूर करते हुए संपूर्ण मावनजाति का कल्याण किया. श्री मंडल ने कहा कि मसीही परिवार बड़ा दिन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाये. नपं की ओर से संपूर्ण मसीही परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं. क्रिसमस मिलन समारोह में मसीही परिवार की ओर से गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभु यीशु को याद किया.

Next Article

Exit mobile version