शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश
मुरलीपहाड़ी : शौचालय निर्माण में अनिमियतता की शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ मनमोहन सिंह एवं अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने संयुक्त रुप डोकीडीह में निमार्णाधीन शौचालय की जांच की एवं लापरवाही पाई है. जिसपर डाभाकेन्द्र के मुखिया एवं डोकीडीह गांव की जल सहिया सरिता देवी को जमकर फटकार लगायी. तीन दिनों के […]
मुरलीपहाड़ी : शौचालय निर्माण में अनिमियतता की शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ मनमोहन सिंह एवं अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने संयुक्त रुप डोकीडीह में निमार्णाधीन शौचालय की जांच की एवं लापरवाही पाई है. जिसपर डाभाकेन्द्र के मुखिया एवं डोकीडीह गांव की जल सहिया सरिता देवी को जमकर फटकार लगायी. तीन दिनों के अंदर सभी शौचालय को नियमानुसार बनाने का निर्देश दिया. कहा कि यदि इसकी द्वारा पुनरावृति हुई तो संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया के ऊपर मामला दर्ज किया जायेगा.