ईंट भट्टा लगाने का मापदंड तय

जायजा . याेजनाओं का िनरीक्षण करते डीसी पहुंचे िबंदापाथर, कहा बिंदापाथर : खैरा गांव में उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने ग्रामीणों के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कोई भी व्यक्ति गोचर जमीन या सरकारी जमीन पर ईंट भट्टा लगाया तो उसका जेल जाना अनिवार्य है. कहीं भी इसकी शिकायत मिलती है तो तुरंत जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:01 AM

जायजा . याेजनाओं का िनरीक्षण करते डीसी पहुंचे िबंदापाथर, कहा

बिंदापाथर : खैरा गांव में उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने ग्रामीणों के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कोई भी व्यक्ति गोचर जमीन या सरकारी जमीन पर ईंट भट्टा लगाया तो उसका जेल जाना अनिवार्य है. कहीं भी इसकी शिकायत मिलती है तो तुरंत जांच होगी और शिकायत सही साबित हुआ तो तुरंत कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने ग्रामीणों को कैशलेस कारोबार को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने बताया कि अब सरकार नगदी नोट नहीं छापने जा रही है. ऐसे में सबको ई-भुगतान की प्रक्रिया सीख लेना होगा. साथ ही सभी दुकानदारों को भी कैश रहित कारोबार करना होगा.
सरकारी जमीन पर ईंट भट्टा लगाने पर जायेंगे जेल, उपायुक्त ने की समीक्षा
नाला प्रखंड के खैरा पंचायत भवन में उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने शौचालय संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें खैरा, श्रीपुर, सलुका पंचायत के जलसहिया उपस्थित हुए. उन्होंने जल्द से जल्द शौचालय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने चिहुटिया गांव में शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता के कारण जलसहिया को हटाकर ग्रामसभा कर नया जलसहिया चुनाव करने का निर्देश दिया. श्री दूबे ने कहा जिस पंचायत सबसे पहले ओडीएस होगा उसे निर्मला योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश, जेएसएस अनिल कुमार, मुखिया अलोकी सोरेन, पंचायत सचिव रामकिशोर पंडित, रोजगार सेवक रोजलीना हेंब्रम, स्वंय सेवक शराफत अंसारी, नरसिंह चौधरी, सुभाष यादव, नरेश यादव, जलसहिया जमीला खातुन आदि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version