वर्षों से जमे स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों का तबादला
जामताड़ा : जामताड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से जमे लिपिको को तबादला किया गया है. पांच वर्ष से अधिक दिनों से पदस्थापित लिपिको के स्थानांतरण को लेकर विस में झामुमो विधायक कुणाल साड़गी एवं नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो द्वारा उठाये गये सवाल पर स्वास्थ्य सचिव ने संपूर्ण राय में लिपिको का स्थानांतरण किया […]
जामताड़ा : जामताड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से जमे लिपिको को तबादला किया गया है. पांच वर्ष से अधिक दिनों से पदस्थापित लिपिको के स्थानांतरण को लेकर विस में झामुमो विधायक कुणाल साड़गी एवं नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो द्वारा उठाये गये सवाल पर स्वास्थ्य सचिव ने संपूर्ण राय में लिपिको का स्थानांतरण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ प्रवीण चंद्रा के पत्र के आलोक में दर्जन भर लिपिकों को स्थानांतरण किया गया है.
सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक विजय कुमार का स्थानांतरण अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदापाथर किया गया है. सिवलि सर्जन कार्यालय में पदस्थापित लिपिक अरबिंद प्रसाद का स्थानांतरण अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरूडीह, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहिजाम में पदस्थापित लिपिक मधुसूदन कुमार का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारसकुंडा नाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा में पदस्थापित लिपिक रामचंद्र पोद्दार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित,
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लादना जामताड़ा में पदस्थापित लिपिक आशीष कुमार गण का प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र कुंडहित, प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र जामताड़ा में पदस्थापित लिपिक छवि राउत का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागडेहरी, जामताड़ा सदर अस्पताल में पदस्थापित लिपिक रवींद्र कुमार का रेफरल अस्पताल कुंडहित, सदर अस्पताल जामताड़ा में पदस्थापित लिपिक सुजित कुमार का रेफरल अस्पताल कुंडहित, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागडेहरी में पदस्थापित लिपिक राधाकांत लाल देव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में पदस्थापित लिपिक हेमंत कुमार का सिविल सर्जन कार्यालय जामताड़ा, कुंडहित रेफरल अस्पताल में पदस्थापित लिपिक अरुण राउत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा तथा कुंडहित रेफरल अस्पताल में पदस्थापित लिपिक वीणा वायलेट का सदर अस्पताल जामताड़ा किया गया है.