315 बेरोजगारों को मिला रोजगार
कार्यक्रम . जेबीसी प्लस टू में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन रोजगार मेला के माध्यम से काफी बेरोजगारों को मिलती है रोजगार: विधायक मेला के माध्यम से मिला 315 युवाओं को रोजगार विभाग ने दिया नियुक्ति पत्र जामताड़ा : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2016 को आयोजन सोमवार को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में […]
कार्यक्रम . जेबीसी प्लस टू में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन
रोजगार मेला के माध्यम से काफी बेरोजगारों को मिलती है रोजगार: विधायक
मेला के माध्यम से मिला 315 युवाओं को रोजगार विभाग ने दिया नियुक्ति पत्र
जामताड़ा : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2016 को आयोजन सोमवार को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया. रोजगार मेला में कुल 15 कंपनी ने भाग लिया. सभी कंपनी से कुल 315 युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्त किया गया. जबकि कंपनी में कुल रिक्त पर 6 हजार 15 था. मेला के दौरान जिला के बेरोजगारों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराया गया. मेला का उद्घाटन जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी रमेश कुमार दूबे,
डीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विधायक डॉ अंसारी ने कहा कि जिला नियोजनालय विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में रोजगार मेला आयोजन से काफी बेरोजगारो को रोजगार मिलती है. मेला के दौरान आये कंपनी युवाओं को चयन के बाद समय पर कार्य में लगावें ताकि काम करने का एक अवसर पैदा हो सके और अपने परिवार को आगे बढ़ा सके. वहीं डीसी रमेश कुमार दूबे ने कहा कि हर व्यक्ति को रोजगार की जरूरत होती है. मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाता है. सरकार की भी मंशा है कि जिला प्रशासन द्वारा वर्ष के प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला का आयोजन किया जाय ताकि प्रतिवर्ष जिला से हजारो बेरोजगारों को रोजगार मेला के माध्यम से मुहैया हो सके. साथ ही कहा कि बेरोजगारो को कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है. बेरोजगार अपने कार्य के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. कहा : यह रोजगार मेला के माध्यम से जिन युवाओं को रोजगार के लिये चयन नहीं हो पाया उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. मार्च 2017 में पुन: रोजगार मेला का आयोजन
किया जायेगा.
मेले में करीब 15 कंपनियों ने लगाया था अपना स्टॉल, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे युवा
रोजगार मेला का उदघाटन करते विधायक, डीसी , एसडीओ, स्टॉल पर रोजगार संबंधी जानकारी लेते व मौजूद युवा. फोटो । प्रभात खबर
मौके पर ये थे मौजूद
संतन मिश्रा, रफीक अनवर, बेबी सरकार, कारखाना निरीक्षक परमानंद सिंह, श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र साह, अश्विनी कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, माला हेंब्रम, संजय कुमार यादव, इंदुशेखर सहित अन्य मौजूद थे.