संथाल परगना की संस्कृति से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री: प्रवीण प्रभाकर

जामताड़ा: भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना की संस्कृति से जुड़ने एवं नाला में विकास की गंगा बहाने आ रहे हैं. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड राज्य विकास के पायदान पर पूरे देश में टॉप टेन में है. अब संथाल परगना का तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:37 AM
जामताड़ा: भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना की संस्कृति से जुड़ने एवं नाला में विकास की गंगा बहाने आ रहे हैं. रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड राज्य विकास के पायदान पर पूरे देश में टॉप टेन में है. अब संथाल परगना का तेजी से विकास होगा.
कहा कि विरोधियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करना बचकाना करार दिया. कोई भी पर्व समाज की भावनाओं से जुड़ा होता है. पर्व-त्योहार समाज को जोड़ने का माध्यम होता है. मुख्यमंत्री आदिवासी परंपराओं के जुड़ने एवं सम्मान व्यक्त करने सोहरा मिलन समारोह में आ रहे है. झारखंडी जनता किसी भी पर्व के अवसर पर एक माह पूर्व से एक माह बाद तक उसी रंग और माहौल में सराबोर रहती है. संथाल परगना में भाजपा एक नंबर है तथा झामुमो को जनता खारिज कर चुकी है. कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी एवं मूलवासी के लिए कई अहम निर्णय लिये हंै.
आदिवासी मूलवासी जनता अपनी जमीन का मालिकाना हक बरकरार रखते हुए स्वरोजगार से जुड़ सके. इसके लिए एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में सरलीकरण किया गया है. श्री प्रभाकर ने कहा कि जब लालू यादव ने 1996 में उद्योगों को जमीन देने के लिए इस एक्ट का में संशोधन किया था तो झामुमो ने क्यों साथ दिया था. तीस वर्ष तक झामुमो ने संथाल परगना को विकास से दूर रखा. स्थानीयता परिभाषित होने के बाद नियुक्तियां शुरु हो चुकी है. लाखों युवा लाभंावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version