ePaper

बंटेगी अरबों की परिसंपत्ति

30 Dec, 2016 7:39 am
विज्ञापन
बंटेगी अरबों की परिसंपत्ति

जामताड़ा : नाला के नेताजी स्टेडियम में आयोजित सोहराय महोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी रमेश कुमार दूबे ने जिला के पदाधिकारी के साथ बैठक किया. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा […]

विज्ञापन
जामताड़ा : नाला के नेताजी स्टेडियम में आयोजित सोहराय महोत्सव में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में डीसी रमेश कुमार दूबे ने जिला के पदाधिकारी के साथ बैठक किया. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा : समारोह के दौरान सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये. स्टॉल में विभाग के दौरान प्रदर्शनी भी लगाया जायेगा.
सोहराय महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री दास के हाथों लगभग अरबों की परिसंपत्ति वितरण व शिलान्यास किया जायेगा. डीसी श्री दूबे ने सभी बैंकर्स के पदाधिकारी को वितरण करने वाले वाहन व लाभुकों को कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया. जिला में 50 करोड़ की विभिन्न सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. 19 लाख की लगात से भवन प्रमंडल के तहत भवन निर्माण का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के कस्तुरबा विद्यालय करमाटांड़ व फतेहपुर का भवन शिलान्यास किया जायेगा.
वहीं पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दो ऑटो रिक्शा, आईडीबीआई बैंक से दो ऑटो, इलाहाबाद बैंक की ओर से एक टैक्टर व वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से एक बस का वितरण किया जायेगा. भुमि संरक्षण विभाग की ओर से 150 किसानों को पंप सेट वितरण किया जायेगा. वहीं कृषि विभाग की ओर से 14 किसानों को सीड ड्रील का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार देर शाम को रांची से करीब दो दर्जन की संख्या में मुख्यमंत्री विशेष सुरक्षा जामताड़ा पहुंच गये हैं. गुरुवार को डीसी रमेश कुमार दूबे सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी ने नाला में कार्यक्रम स्थल व तैयारी का जायजा लिया. जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मौके पर ये थे मौजूद
डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, डीसी एलआर हेमा प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, विद्युत कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार बिहारी, सुबोध प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ ओंकार नाथ, एलडीएम ए अंसारी, सीओ प्रीतिलता किस्कू, सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी व बैंकर्स मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar