ऑनलाइन प्रपत्र भरने की दी गयी जानकारी
महगामा/पथरगामा : हगामा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ध्रुव मंडल ने सभी बीएलओ को दिया. प्रशिक्षण भवन में सभी को प्रपत्र छह, सात व आठ प्रपत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन भरने की जानकारी दी गयी. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य को निर्धारित समय पर पूरा […]
महगामा/पथरगामा : हगामा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ध्रुव मंडल ने सभी बीएलओ को दिया. प्रशिक्षण भवन में सभी को प्रपत्र छह, सात व आठ प्रपत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन भरने की जानकारी दी गयी. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही पर कार्रवाई होगी. बताया कि वैसे मतदाता जिनका एक जगह से अधिक स्थान पर नाम पर है को हटाने को भी निर्देश दिया. पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार इसीआइ द्वारा इआरओ नेट डिजीटलाइजेशन के द्वारा सारे प्रपत्र छह, सात व आठ को ऑनलाइन भरने की जानकारी बीएलओ को बीडीओ ने दी है. गुरुवार को प्रखंड के राजीव सभा कक्ष में बीडीओ रुद्र प्रताप सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की.
इसमें बीडीओ ने बीएलओ को अपने सुपरवाइजर से संपर्क करने, मतदान केंद्र व मतदाताओं की पूर्ण जानकारी रखने, अपने मतदाता सूची का गहन अध्ययन करने, प्रपत्र में पुराने मतदाता केंद्र संख्या दर्ज करने, वोटर कार्ड के दुरुपयोग को रोकने हेतु आधार कार्ड की छाया प्रति लेने, एएसडीआर(डी) की सूची इपिक नंबर के साथ सावधानी पूर्वक बनाने, प्रपत्र छह में मोबाइल नंबर अंकित करने, प्रपत्र-सात का आवेदन जमा लेते समय सतर्कता पूर्वक जांच करने की जानकारी दी.
मौके पर जीपीएस प्रदीप पंडित, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार, पंचायत सचिव राजीव चौधरी, संतोष मंडल,कविता झा, मुन्नी देवी, रूपा झा, अनिता देवी, पिंकी झा, सुनीता देवी, कंचन देवी, करुणा देवी मौजूद थेे.