ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

अमलाचातर अजय नदी घाट में शुक्रवार सुबह हुई घटना अनियंत्रित होकर इंजन पलटा, चालक की मौके पर ही मौत जामताड़ा : अमलाचातर अजय नदी घाट के पास बालू लदे ट्रैक्टर का इंजन पलटने से चालक दिलीप किस्कू (45) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक मजदूर बागेश्वर मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:26 AM

अमलाचातर अजय नदी घाट में शुक्रवार सुबह हुई घटना

अनियंत्रित होकर इंजन पलटा, चालक की मौके पर ही मौत

जामताड़ा : अमलाचातर अजय नदी घाट के पास बालू लदे ट्रैक्टर का इंजन पलटने से चालक दिलीप किस्कू (45) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक मजदूर बागेश्वर मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल मजदूर का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. चालक व मजदूर बेवा गांव के रहनेवाले है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ट्रैक्टर पर बालू लोड नदी से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान ओवरलोड बालू होने के कारण इंजन उठा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया है. इस हादसे में चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल भेजा.

Next Article

Exit mobile version