साइबर क्राइम को जड़ से खत्म किया जायेगा : सीएम
जामताड़ा : जामताड़ा जिला साइबर अपराध को लेकर देशभर में चर्चित है. इस कलंक को धोया जायेगा. साइबर अपराध को जड़ से बहुत जल्द खत्म किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाला स्थित नेताजी स्टेडियम में कही. मुख्यमंत्री नाला में सोहराय मिलन समारोह में पहुंचे थे. सीएम ने कहा : झारखंड के गठन […]
जामताड़ा : जामताड़ा जिला साइबर अपराध को लेकर देशभर में चर्चित है. इस कलंक को धोया जायेगा. साइबर अपराध को जड़ से बहुत जल्द खत्म किया जायेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाला स्थित नेताजी स्टेडियम में कही. मुख्यमंत्री नाला में सोहराय मिलन समारोह में पहुंचे थे.
सीएम ने कहा : झारखंड के गठन के 16 वर्ष के बाद भी संतालपरगना का विकास नहीं हो पाया. 16 वर्ष में किसी राजनीतिक पार्टी ने ध्यान नहीं दिया. इस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. संताल में गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी जैसी समस्या बरकरार है.
सोहराय पर होगी छुट्टी : उन्होंने सोहराय पूजा के दिन छुट्टी देने की घोषणा की. कहा : किसी सरकार ने सोहराय पर्व पर ध्यान नहीं दिया. संताल की मिट्टी ने कई मंत्री को दिया.
पर किसी ने विकास पर ध्यान नहीं दिया. जंगे आजादी में भी संताल के वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण को न्योछावर कर आजादी दिलायी थी. उन वीर सपूतों के नाम पर सियासी रोटी सेंक कर कुछ पार्टियां वोट की राजनीति कर रही है. भाजपा की सरकार संथाल के विकास के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने कहा : झारखंड खनिज से परिपूर्ण राज्य है, लेकिन गरीबी क्यों है और कैसे गरीबी दूर किया जा सके. इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन भाजपा सरकार गरीबी दूर करने के लिए योजनाएं बना रही है. इस बार का जो बजट बन रहा है. जो राज्य की दिशा एवं दशा को बदल देगा. इस बजट का नाम गरीब कल्याण बजट दिया गया है. राज्य के हर बीपीएल परिवार की महिलाओं को चार-चार लाख रुपये दिया जायेगा. इसमेें एक लाख का मुर्गी शेड तथा तीन लाख का चूजा खरीद कर अंडा बेचने का काम करेगी. इससे मासिक चार हजार रुपये की कमायी होगी.
इससे राज्य में कुपोषण की समस्या भी दूर होगी. अंडा खाने से महिलाओं में खून बनेगी. विद्यालय समिति को पहले ही राशि भेज दी जायेगी. हर हाथ को काम दिये जाने की योजनाएं बन रही है. 2020 तक राज्य के बीस हजार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा.