अनुपस्थित जेई से पूछा गया स्पष्टीकरण

विमर्श . एडीपीओ ने की बीइइओ के साथ बैठक विद्यालय विकास योजना तथा यू डाइस इंट्री तीन तक जमा करने का निर्देश बेंच डेस्क की खरीदारी में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में शनिवार को एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बीइइओ के साथ बैठक किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:08 AM

विमर्श . एडीपीओ ने की बीइइओ के साथ बैठक

विद्यालय विकास योजना तथा यू डाइस इंट्री तीन तक जमा करने का निर्देश
बेंच डेस्क की खरीदारी में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में शनिवार को एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बीइइओ के साथ बैठक किया. इस दौरान 2016 में किये गये कार्यक्रम को बिन्दुवार समीक्षा किया. साथ 2017-18 की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया. विद्यालय विकास योजना तथा यूडायस इंट्री 3 जनवरी तक जमा करने का निर्देश दिया. बैंच डेस्क को लेकर एडीपीओ ने कहा कि सभी बैंच डेस्क की जांच किया जायेगा. साथ ही मापी किया जायेगा. कहा जो शिक्षक बेंच डेस्क की गुणवत्ता में लापरवाही किया है.
वैसे शिक्षकों पर कार्रवायी के साथ प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. कहा 4 जनवरी को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फे्रन्स किया जायेगा. इसके लिए सभी बीइइओ को वीडियो कॉन्फे्रन्स का प्रतिवेदन शिघ्र जमा करने का निर्देश दिया. वहीं कनीय अभियंता उत्तम कुमार बिना किसी सूचना से अनुपस्थित रहने के कारण व कार्य में लापरवाही के कारण स्पष्टीकरन पूछा गया. विद्यालयों में वायरिंग की जांच में तार की अच्छी क्वालिटी लगाने का निर्देश दिया. कहा 2 जनवरी को जिला स्तरीय टीम सभी विद्यालयों की जांच करेगी.
स्कूल में वितरण किये गये पोशाक , मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना सहित अन्य की समीक्षा किया गया. जिला के सभी विद्यालयों में ग्रेडिंग सहित सीसी, कार्यक्रम तथा प्रयास कार्यक्रम का 31 दिसंबर तक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया था, लेकिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणीडीह द्वारा जमा नहीं किया गया. जिसपर शिक्षक व पारा शिक्षक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ नरेश दास, बीपीओ अजित कुमार, विपद मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version