ट्रेन में पॉकेटमारी के आरोप में युवक गिरफ्तार
संदेह पर आरपीएफ के जवानों ने दबोचा चोरी का दो मोबाइल हुआ बरामद, जुर्म कबूला जामताड़ा : आरपीएफ जामताड़ा ने शुक्रवार देर शाम को विद्यासागर स्टेशन से ट्रेन में चोरी करने वाले चोरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव का समसुद्दीन अंसारी है. इस संबंध में दरोगा पिंकु सिंह […]
संदेह पर आरपीएफ के जवानों ने दबोचा
चोरी का दो मोबाइल हुआ बरामद, जुर्म कबूला
जामताड़ा : आरपीएफ जामताड़ा ने शुक्रवार देर शाम को विद्यासागर स्टेशन से ट्रेन में चोरी करने वाले चोरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव का समसुद्दीन अंसारी है. इस संबंध में दरोगा पिंकु सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को विद्यासागर स्टेशन में जैसे ही लोकल ट्रेन रुकी.
समसुद्दीन नामक युवक गलत साइड उतर कर जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने उसे रोका तो आरपीएफ को देख समसुद्दीन भागने लगा. आरपीएफ को संदेह हुआ और दौड़ कर युवक को हिरासत में लिया. जब समसुद्दीन की तलाशी ली गयी तो चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. समसुद्दीन ने अपना गुनाह स्वीकारा है. दरोगा ने बताया कि समसुददीन लोकल ट्रेन में यात्री का पॉकेट मारने का काम करता था.