पुलिस ने दो जुआरियों को दबोचा, जेल
मिहिजाम : मिहिजाम पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के बेवा गांव में संचालित जुआ अड्डा पर छापामारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कई दिनों से गांव में जुआ की खबर मिल रही थी. शनिवार रात एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने दल बल […]
मिहिजाम : मिहिजाम पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के बेवा गांव में संचालित जुआ अड्डा पर छापामारी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कई दिनों से गांव में जुआ की खबर मिल रही थी. शनिवार रात एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ जुआ अड्डा में छापे की कारवाई की है. मौके से दो जुआरी शहीद अंसारी एवं सद्दाम अंसारी को धर दबोचा गया. वहीं नौ की संख्या में मौजूद जुआरी मौके से भागने में सफल रहे.
बताया गया है कि इन दोनों के पास से तास के पत्ते एवं लगभग 33 सौ नकद रुपये बरामद किया गया है. इस मामले में मिहिजाम थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जुआ का संचालन क्षेत्र में किसी भी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. इलाके में चोरी-छिपे काफी समय से जुआ संचालन की सूचना पुलिस को मिल रही थी.