सड़क अव्यवस्थित कर लगाया आधा घंटा जाम
नशे में धुत बस चालक ने मचाया उत्पात हिल रोड मोड़ के पास हुई घटना, परेशान रहे यात्री गश्ती कर रही पुलिस ने बस चालक को ले गयी थाना मिहिजाम : हिल रोड मोड़ के निकट दोपहर करीब 12 बजे नशे में धुत बस चालक ने बिना यात्री खाली बस सरपट दौड़ाते हुए एक ट्रक […]
नशे में धुत बस चालक ने मचाया उत्पात
हिल रोड मोड़ के पास हुई घटना, परेशान रहे यात्री
गश्ती कर रही पुलिस ने बस चालक को ले गयी थाना
मिहिजाम : हिल रोड मोड़ के निकट दोपहर करीब 12 बजे नशे में धुत बस चालक ने बिना यात्री खाली बस सरपट दौड़ाते हुए एक ट्रक के पिछले हिस्से में फंसा दिया. इससे करीब आधे घंटे तक जामताड़ा-मिहिजाम पथ पर जाम लग गया. बस चालक न तो खुद वाहन संभाल पा रहा था और न लोगों पूरे वाकया समझ में आ रही थी. मौके पर गश्त लगा रही पुलिस के जवानों के आने के बाद चालक ने अनाप-शनाप बकना शुरू किया. इसके बाद भीड़ बढ़ गयी. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. चालक पुलिस की भी बात नहीं सुन रहा था. अखिरकार पुलिस ने जबरन चालक को नीचे उतारा और बस पर दूसरे चालक को बिठा कर थाने ले गयी. तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका. पुलिस ने शराबी चालक को अपने साथ थाने ले गयी.