हाइवा-बाइक की टक्कर में चार घायल, रेफर

काठीकुंड शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा हाइवा व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नशे में धुत्त होकर मे चार युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से काठीकुंड से आमगाछी की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से हुई टक्कर काठीकुंड : काठीकुंड शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:58 AM

काठीकुंड शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

हाइवा व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नशे में धुत्त होकर मे चार युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से काठीकुंड से आमगाछी की ओर जा रहे थे
विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से हुई टक्कर
काठीकुंड : काठीकुंड शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर कालाझर गांव के समीप हाइवा व बाइक की आमने सामने हूई टक्कर से चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नशे में धुत्त होकर मे चार युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से काठीकुंड से आमगाछी की ओर जा रहे थे, जिनकी सीधी टक्कर विपरीत दिशा से आ रही हाईवा हुई. घटना में आमगाछी निवासी अमित हांसदा, रानेशवर थाना अन्तर्गत नयापड़ा निवासी बाबुलाल मोहली, ताराराम मोहली, सुकमार मोहली गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलो को इलाज के लिए रिंची अस्पताल भिजवाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलो को दुमका रेफर कर दिया गया,जिनमे अमित व बाबुलाल की स्थिति ज्यादा गम्भीर बनी हुई थी. थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि हाइवा को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version