दो पदाधिकारी के पेच में प्रोपोटाइप योजना फंसने की कगार पर
कुंडहित प्रखंड में किये जा रहे बागवानी का कार्य भौतिक सत्यापन के उपरांत ही एजेंसी को भुगतान किया जायेगा जामताड़ा : जिला के दो विभागीय पदाधिकारी के पेच में विभाग के तहत चलाये जा रहे प्रोपोटाइप योजना अधूरे में लटकने की ओर देखी जा रही है. बता दें कि आईटीडीए के तहत कुंडहित प्रखंड में […]
कुंडहित प्रखंड में किये जा रहे बागवानी का कार्य भौतिक सत्यापन के उपरांत ही एजेंसी को भुगतान किया जायेगा
जामताड़ा : जिला के दो विभागीय पदाधिकारी के पेच में विभाग के तहत चलाये जा रहे प्रोपोटाइप योजना अधूरे में लटकने की ओर देखी जा रही है. बता दें कि आईटीडीए के तहत कुंडहित प्रखंड में बागवानी का कार्य किया जा रहा है और कल्याण विभाग आईटीडीए में मर्ज कर दिया है. ऐसे में योजना को संचालित करने के लिए दोनों पदाधिकारी का मन्तव्य होना जरुरी है, लेकिन दो पदाधिकारी के पेंच में कार्य करने वाले एजेंसी को राशि भुगतान नहीं हो पा रहा है.
आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद ने कल्याण पदाधिकारी को भुगतान की संचिका मांगा गया था, लेकिन संचिका उपस्थापित नहीं किया गया. जिससे भुगतान मामले की प्रक्रिया पेंच में फंस गया. वहीं कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने कहा कि कुंडहित प्रखंड में किये जा रहे बागवानी का कार्य भौतिक सत्यापन के उपरांत ही एजेंसी को भुगतान किया जायेगा. दो विभागीय पदाधिकारी के पेंच के मामले पर डीसी रमेश कुमार दूबे ने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि अपने स्तर से जांच कर मामला को देखते हुए भुगतान करें.