महोत्सव को सफल बनाने को लेकर की बैठक
16 को भव्य कलश यात्रा निकाला जायेगा बैठक में 16,17 एवं 18 को होने वाली महोत्सव को लेकर हुई चर्चा जामताड़ा : जगत जननी मां चंचला के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने को लेकर मंगलवार देर शाम को नगर भवन परिसर में शहर वासियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से […]
16 को भव्य कलश यात्रा निकाला जायेगा
बैठक में 16,17 एवं 18 को होने वाली महोत्सव को लेकर हुई चर्चा
जामताड़ा : जगत जननी मां चंचला के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने को लेकर मंगलवार देर शाम को नगर भवन परिसर में शहर वासियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से महोत्सव के मुख्य संरक्षक विरेंद्र मंडल उपस्थित थे. बैठक में 16,17 एवं 18 को होने वाली महोत्सव को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही महोत्सव को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में महोत्सव के उपलक्ष्य में गांधी मैदान में चल रहे मेला को लेकर भी चर्चा की गयी.
इस अवसर पर नपं अध्यक्ष ने कहा कि 16 को भव्य कलश यात्रा निकाला जायेगा. इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कहा : जिले वासियों के सहयोग से इस बार भी भव्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मोहन लाल वर्मण, महेंद्र चौधरी, नरेश वर्मण, रविंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.