7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के कंबल वितरण समारोह में मची भगदड़

चंपापुर . तीन आदिवासी महिला हुई घायल मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के चंपापुर पंचायत भवन के समक्ष मंगलवार को सोहराय मिलन कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गयी. यह कंबल वितरण जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा कराया जा रहा था. इस दौरान दर्जनों उनके समर्थक मौजूद थे. इस भगदड़ में तीन महिला जख्मी हो […]

चंपापुर . तीन आदिवासी महिला हुई घायल

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के चंपापुर पंचायत भवन के समक्ष मंगलवार को सोहराय मिलन कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गयी. यह कंबल वितरण जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा कराया जा रहा था. इस दौरान दर्जनों उनके समर्थक मौजूद थे. इस भगदड़ में तीन महिला जख्मी हो गयी है. घायल महिला सनोदी सोरेन ने बताया कि कंबल वितरण के दौरान कंबल मांगने पर कथित कार्यकर्ता लुकमान अंसारी ने उन्हें पीट दिया. इस पिटाई में उनके नाक में चोट लगी और वे मूर्छित होकर गिर पड़ीं. आसपास मौजूद महिलाओं ने उन्हें उठाया. मामला बिगड़ता देख लोग वहां से भागने लगे जिसके कारण भगदड़ मच गयी. महिला सनोदी ने बताया कि जब वह चोटिल होकर गिरी तो उन्हें बचाने वहां मौजूद कोई कार्यकर्ता नहीं आये. इस घटना से हर तरफ चर्चाआें का बाजार गरम है. पूरे इलाके में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी है.
कंबल लाया गया था 130, लेने पहुंच गयीं करीब 600 महिलाएं
प्रचार प्रसार सुनकर वे मंगलवार को कंबल लेने पंचायत भवन आयीं थीं. सोमवार को भी कंबल बांटने की बात थी. उस दिन भी हम महिलाएं पहुंचे थे. लेकिन दिनभर इंतजार के बाद कंबल नहीं मिला तो फिर मंगलवार को पहुंचे. पता चला कि मंगलवार को वहां पर 130 कंबल ही लाया गया था. जबकि वहां करीब 600 की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. सभी महिलायें कंबल लेने के लिये आतुर थी. विधायक के कथित समर्थक लुकमान अंसारी ने उनके हाथ से कंबल छीन लिया व उन्हीं के छाता से पीटने लगे. वहां मौजूद कोई भी कार्यकर्ता उन्हें बचाने आगे नहीं आया. कुछ देर के बाद हमारे साथ गयी महिलाओं ने ही उन्हें उठायी एवं हमारे घर वालों को खबर दी है.
सोनोदी सोरेन, ग्रामीण महिला.
हमलोगों को चार दिन पहले उसके कार्यकर्ता ने हमारे पूरे गांव की कई वृद्ध महिलाओं को बताया था कि सोमवार को विधायक कंबल का वितरण करेंगे. लेकिन सोमवार को भी कंबल का वितरण नहीं हुआ. खबर आयी कि मंगलवार को वितरण होगा. हम लोग मंगलवार को कंबल लेने के लिये गये थे. आज भी कुछ महिलाओं को ही कंबल मिला. मैं भी वहां से बेरंग वापस आ गये हैं.
लील मुनी सोरेन, छाताबाद निवासी
पिछले तीन दिन से कंबल वितरण के लिये हमलोग घर का काम काज छोड़कर चंपापुर जा रहे हैं, लेकिन कंबल आज तक नहीं मिला. मंगलवार को वहां पर कंबल वितरण कर रहे लुकमान अंसारी ने लाठी से हम सबों को पीटने लगा. हमलोग जान बचाकर वहां से भागे हैं. कंबल तो नहीं मिला सोहराय पर्व भी नहीं मना पायें. लेकिन हमलोगों का तीन दिन बरबाद हो गया.
सोनामती सोरेन, छाताबाद निवासी.
विधायक के आदमी ने हमें कंबल लेने के लिये बुलाया था. लेकिन कंबल तो कभी मिला ही नहीं और हमलोगों का पर्व का समय भी दो दिन बरबाद हो गया. वहां जब मारपीट करने लगे तो जान बचाकर भागना पड़ा.
सरदी सोरेन, ग्रामीण महिला.
चंपापुर पंचायत में कंबल वितरण के लिये लोगों को बुलाया गया था और मारपीट की घटना घटित हुई है. वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. क्योंकि उन्हें नहीं बुलाया गया था.
अनिल सोरेन, मुखिया, चंपापुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें