किसी सरकार ने नहीं किया राज्य के हित में कोई कार्य

निर्णय. आदिवासी-मूलवासी की बैठक आयोजित, कहा सभी गांव-गांव में लोगों को किया जायेगा जागरूक राज्य गठन के 16 वर्षों के बाद भी मूलवासी आदिवासी को नहीं मिला अधिकार जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में आदिवासी-मूलवासी एकता मंच बनाने को लेकर स्थानीय किसान भवन में पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:25 AM

निर्णय. आदिवासी-मूलवासी की बैठक आयोजित, कहा

सभी गांव-गांव में लोगों को किया जायेगा जागरूक
राज्य गठन के 16 वर्षों के बाद भी मूलवासी आदिवासी को नहीं मिला अधिकार
जामताड़ा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में आदिवासी-मूलवासी एकता मंच बनाने को लेकर स्थानीय किसान भवन में पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान आदिवासी मूलवासी अपने अधिकार को पाने के लिए हर गांव गांव में आवाज उठाने का निर्णय लिया. इसके लिए आदिवासी मूलवासी एकता मंच बनाया जायेगा. इस मंच में आदिवासी मूलवासी के लोग सदस्य रहेंगे. पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड बनने में 16 साल हो गया, लेकिन यहां के आदिवासी मूलवासी को अपना -अपना अधिकार नहीं मिला. झारखंड का जिस उदेश्य से निर्माण हुआ था, वह आज तक पूरा नहीं हो पाया.
एकता मंच के माध्यम से जन जागृति फैलाने का कार्य किया जायेगा. झारखंड के एक-एक नौजवानों को जिम्मवारी बनती है कि झारखंड राज्य को कैसे बचाया जाये. कहा कि झारखंड के हित में आज तक राज्य के हित में कार्य अच्छा नहीं किया गया है. जिसका जवाब आने वाले समय में झारखंड की जनता देगी. मूलवासी आदिवासी किसी सरकार नेतृत्व पर विश्वास नहीं करती है. सभी सरकार ने छलने का कार्य किया है. इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, सनातन सोरेन, रूपनारायण सोरेन, विकास लायक, छुटू हांसदा, रफीक अंसारी, जलाउद्दीन अंसारी, चंदन भंडारी, अनवरी अंसारी, वरूण बेसरा, डॉ संतोष बेसरा, शंकर भंडारी अादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version