सड़क हादसे में तीन जख्मी

दुर्घटना Â विद्युत पोल से टकरायी इनोवा, दो बाइक में टक्कर जामताड़ा : मताड़ा जिले में सोमवार को हुए दो सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. कोलाडाबर के पास एक विद्युत पोल से इनाेवा कार टकरा गयी. इसमें सवार चालक घायल हो गया है. वहीं मुरलीपहाड़ी में चैनपुर के पास दो बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:45 AM

दुर्घटना Â विद्युत पोल से टकरायी इनोवा, दो बाइक में टक्कर

जामताड़ा : मताड़ा जिले में सोमवार को हुए दो सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. कोलाडाबर के पास एक विद्युत पोल से इनाेवा कार टकरा गयी. इसमें सवार चालक घायल हो गया है. वहीं मुरलीपहाड़ी में चैनपुर के पास दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी है. दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से
जख्मी हैं.
धनबाद से दुमका जा रही इनोभा वाहन ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के कोलाडाबर के पास बिजली के खंभा में टक्कर मार दी है. इस घटना में इनोभा वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही वाहन चला रहे संतोष चौरसिया नामक युवक को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि करीब 12 बजे जेएच 10एएस 7009 दुमका की ओर जा रही थी. अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण ड्राइवर ने बिजली के खंभा में टक्कर मार दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version