सड़क सुरक्षा सप्ताह : 20 को बनेगी मानव श्रृखंला
बुधवार को रेडक्रॉस में एसडीओ के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक जामताड़ा : सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत बुधवार को रेडक्रॉस परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी जामताड़ा एवं […]
बुधवार को रेडक्रॉस में एसडीओ के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक
जामताड़ा : सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत बुधवार को रेडक्रॉस परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी जामताड़ा एवं मिहिजाम थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी के तहत 20 जनवरी शुक्रवार को मानव श्रृखंला का आयोजन किया जायेगा. मानव श्रृखंला को दो टुकड़ी में निकाला जायेगा. प्रथम टुकड़ी मिहिजाम इंद्रिरा चौक से बेवा गांव तक एवं दूसरा बेवा काली मंदिर से जामताड़ा जेबीसी उच्च विद्यालय तक निकाला जायेगा. साथ ही मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. उसके बाद जेबीसी भवन में जागरुकता के लिए 20 जनवरी को ही कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा.
बैठक को संबोधित करते हुए जामताड़ा एसडीओ नवीन कुमार ने कहा कि मानव श्रृखंला में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूली बच्चें शामिल होंगे. श्रृखंला का मुख्य उददेश्य आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करना है. उन्होंने कहा कि आये दिन दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चलाते समय नियम का पालन नहीं करना होता है. मौके पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लड़का, डीटीओ महेन्द्र मांझी, टाउन थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, डीईओ नारायण विश्वास, डीएसी अभय शंकर, सीएस मार्शल आईंद, डीएभी के प्राचार्य जीएन खान, जामताड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.