10 भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की अनुशंसा
अनुशासनहीनता के आरोप में कार्यकर्ताओं को दिया नोटिस जामताड़ा : भाजपा के जिला कार्यसमिति सम्मेलन में भाग नहीं लेने वाले और जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने वाले 10 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की अनुसंशा जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम ने प्रदेश कमेटी से किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में इन सभी कार्यकर्ता को पार्टी […]
अनुशासनहीनता के आरोप में कार्यकर्ताओं को दिया नोटिस
जामताड़ा : भाजपा के जिला कार्यसमिति सम्मेलन में भाग नहीं लेने वाले और जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने वाले 10 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की अनुसंशा जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम ने प्रदेश कमेटी से किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में इन सभी कार्यकर्ता को पार्टी की सदस्यता से मुक्त करा दी जायेगी. पार्टी की अनुशासन तोड़ने में नाला प्रखंड के रंजीत तिवारी, फतेहपुर के चिंतामनी भंडारी व नंदकिशोर झा, कुंडहित के प्रदीप पैतंडी, हरिसाधन मंडल, नारायणपुर के संजय पोद्दार व रंजीत यादव, मिहिजाम के लालू यादव, जामताड़ा के महावीर सरावगी व करमाटांड़ के किंकर पंडित पर कार्रवाई करने की अनुसंशा प्रदेश की है.