छह लोगों का इलाज करायेगी प्रशासन

जामताड़ा : सदर अस्पताल में सोमवार को मुख्यमंत्री असाध्य रोग समिति की बैठक सीएस डॉ मार्शल आइन्द की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समिति द्वारा कुल छह आवेदनों पर सहमति दिया गया. सहमति दिये गये आवेदनों में नाला के गंगाधर घोष, करमाटांड़ के मुन्नी देवी पति मुरली साह, मुन्नी देवी पति भोला राय व मंसुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:50 AM

जामताड़ा : सदर अस्पताल में सोमवार को मुख्यमंत्री असाध्य रोग समिति की बैठक सीएस डॉ मार्शल आइन्द की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समिति द्वारा कुल छह आवेदनों पर सहमति दिया गया. सहमति दिये गये आवेदनों में नाला के गंगाधर घोष, करमाटांड़ के मुन्नी देवी पति मुरली साह, मुन्नी देवी पति भोला राय व मंसुर अंसारी है.

जबकि बिंदापाथर के बिजोला गोराई, नारायणपुर के बसरूदीन मियां के आवेदनों में सहमति दिया गया. मौके एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ अल्फे्रड मुर्मू, डॉ निलेश कुमार, डॉ सुबोध कुमार, मनोज प्रजापति, नित्यगोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.