मुनिसुब्रत व वासुपूज्य की प्रतिमा का भव्य स्वागत

कार्यक्रम . जैन समाज में उल्लास का माहौल मिहिजाम : नगर में जैन समाज के भगवान मुनिसुब्रत एवं भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा का आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. दिगंबर जैन मंदिर में भगवान की दो प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर जैन धर्मावलंबियों में मंगलवार को उल्लास का वातावरण बना रहा. काफी समय से भक्तजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 5:00 AM

कार्यक्रम . जैन समाज में उल्लास का माहौल

मिहिजाम : नगर में जैन समाज के भगवान मुनिसुब्रत एवं भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा का आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. दिगंबर जैन मंदिर में भगवान की दो प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर जैन धर्मावलंबियों में मंगलवार को उल्लास का वातावरण बना रहा. काफी समय से भक्तजन भगवान की प्रतिमा के दशर्न को लालयित थे. जैसे ही ट्रेन रुकी और भगवान की प्रतिमा को सामने लाया गया लोग जय जय कार करने लगे. गत दिनों पटना में आयोजित पंचकल्याणक कार्यक्रम में दोनों प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान मुनिसुब्रत एवं भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा का आगमन रेल मार्ग से हुआ था. मिहिजाम आने पर समुदाय के लोगों ने पूरे धार्मिक उल्लास में चितरंजन रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. स्टेशन पर श्रद्धालु अपने माथे पर भगवान की प्रमिता को जुलूस की शक्ल में बाजे गाजे के साथ मंदिर के लिए चले. इस धार्मिक उत्सव में बच्चों भी काफी उत्साह से भाग ले रहे थे.
जुलूस के आगे-आगे बच्चे निशान लेकर आगे बढ़ रहे थे. जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ रहा था. लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. जुलूस में शामिल स्त्री एवं पुरुष केशरिया वस्त्र धारण किए हुए थे. श्रद्धालु अपने घरों से बाहर निकल भगवान की आरती कर रहे थे. मंदिर आगमन पर भगवान की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं पूजन कार्य में भक्तों ने भाग लिया. इसके बाद भगवान की प्रतिमा को बेदी पर विराजमान किया गया. इस दरम्यान मंदिर प्रांगण भगवान की जयघोष नारों से गुंजायमान हो गया था. मौके पर भागचंद जैन, संजय उर्फ बबलू जैन, राकेश जैन, अनिल जैन, विनय जैन, इंदरचंद जैन, स्वरूप जैन, चंचल जैन, नीता जैन, कमला जैन, लता देवी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version