ट्रक चालक की मौत व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के पास हुई घटना

ट्रक के अंदर फंसा चालक का शव गैस कटर की मदद से निकाला लोगों नक स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग जामताड़ा : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पटना जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 76 ए 2746 जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के समक्ष शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में धनबाद जिला के चिरकुंडा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:16 AM

ट्रक के अंदर फंसा चालक का शव गैस कटर की मदद से निकाला

लोगों नक स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग
जामताड़ा : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पटना जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 76 ए 2746 जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के समक्ष शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में धनबाद जिला के चिरकुंडा निवासी ट्रक चालक इमरान सीद्दीकी उर्फ छोटे की मौत हो गयी. ट्रक के क्षतिग्रस्त होने से शव फंस गया था, इस कारण गैस कटर की मदद से पांच घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. ट्रक पश्चिम बंगाल से छड़ लेकर पटना जा रहा था. इसी दौरान व्यवहार न्यायालय के पास बड़ा ब्रेकर से चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया और ट्रक व्यवहार न्यायालय के गेट के पास जाकर पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
इस कारण शव उसमें फंस गया था. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ट्रक में फंसे शव को निकालने की कोशिश की. रात होने के कारण शव नहीं निकाला जा सका. शनिवार सुबह काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से शव को बहार निकाला गया.
चिरकुंडा निवासी इमरान सिद्दीकी था ट्रक चालक
आसनसोल से मंगाया गया गैस कटर
जामताड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गैस कटर मशीन को मंगाया. इसके बाद करीब पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. वहीं लोगों ने ब्रेकर को हटाने की मांग की. साथ ही ब्रेकर के पास ब्रेकर का सिंबल देने की मांग की. जानकारी के अनुसार ट्रक चिरकुंडा निवासी महताब खान का है. शुक्रवार सुबह दुर्गापुर से छड़ लोड कर जामताड़ा के रास्ते पटना जा रहा था. इसी क्रम में जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के पास घटना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version