खलिहान में लगी आग, हजारों के धान जलकर राख
कुंडहित : कुंडहित के सटकी गांव में खलिहान में आग लगने से हजारों के धान जल कर राख हो गया. सटकी गांव के शेख आशिक के खलिहान में रखे लगभग तीस क्वींटल धान जल गये. जिससे किसान शेख आशिक के घर पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा. वहीं आग लगने का कारणों का पता नहीं चल […]
कुंडहित : कुंडहित के सटकी गांव में खलिहान में आग लगने से हजारों के धान जल कर राख हो गया. सटकी गांव के शेख आशिक के खलिहान में रखे लगभग तीस क्वींटल धान जल गये. जिससे किसान शेख आशिक के घर पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा. वहीं आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आग से धान जल कर राख होने के बाद घर वालों तथा ग्रामीणों को पता चला. किसान शेख आशिक ने बताया कि उनका किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है. कहा : इस बार बहुत मेहनत कर खेती किया था जो सब कुछ जलकर राख हो गया. कहा : वे पूरी तरह से बरबाद हो चुके हैं. ग्रामीणों ने भी खलिहान में रखे धान के जलने पर काफी दु:ख व्यक्त किया.