चोरी के 12 बाइक के साथ दो गिरफ्तार
छापेमारी . तीन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, मिली बड़ी सफलता नारायणपुर : चोरी के मोटर साइकिल बेचने वाला गिरोह का भंडा फोड़ नारायणपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय निर्देश पर किया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी के एक दर्जन मोटर साइकिल को जब्त किया […]
छापेमारी . तीन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, मिली बड़ी सफलता
नारायणपुर : चोरी के मोटर साइकिल बेचने वाला गिरोह का भंडा फोड़ नारायणपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय निर्देश पर किया. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी के एक दर्जन मोटर साइकिल को जब्त किया है. नारायणपुर, करमाटांड़ तथा जामताड़ा थाना के संयुक्त तत्वावधान में यह अभियान चलाया गया. जिसमें दो आरोपी को मोटर साइकिल वाहन के साथ पकड़ा गया है. यह जांच सोमवार की रात्री में किया गया. इस संबंध में थाना मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी थी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव एवं मोचियाडी गांव में छापेमारी की गयी.
चिरुडीह के इनायत अंसारी के घर से कुल चार वाहन जब्त किये गये. जिसमें से एक कागजात उनके पिता ने दिखा दिया है. लेकिन तीन अन्य वाहन की कोई कागजात अबतक नहीं दिखाया गया है. वहीं मकबुल अंसारी के घर से भी तीन वाहन को जब्त किया गया. वहीं चिरुडीह गांव के जमशेद अंसारी को एक मोटर साइकिल के साथ उसके घर से पकड़ा गया. इसे लेकर पकड़ाये गये इनायत अंसारी एवं जमशेद अंसारी से पूछताछ की जा रही है.
कई जिलों से जुड़े हैं इनके तार : इस अपराधी के कई जिलों के मोटर साइकिल गिरोह से तार जुड़े की खबर है. ये सभी चोरी के वाहन को खरीद कर बेचने का कार्य करते थे. थाना क्षेत्र में भी कई मोटर साइकिल को इनके द्वारा बेचा गया है. नये मोटर साइकिल को कम दाम में कई लोग खरीद कर इस पर अपना कोयले का व्यवसायी आसानी से करते हैं. थाना क्षेत्र में इस प्रकार के वाहनों का अंबार है.
ये वाहन हुए जब्त
चोरी के वाहन में कुल 12 वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें चार वाहनों के कागजात अबतक पुलिस को दिखाया गया गया. जिसे पुलिस इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर के साथ मिलान कर रही है. मिलान उपरांत इन वाहनो को छोड़ा जायेगा. नारायणपुर थाना में जब्त इन वाहनों में जेएच 10एम 5167 डिस्कवर, जेएच 21डी 7649, जेएच 15जे 3111, जेएच 21डी 6326, जेएच 09एच 5003, जेएच 10एएम 8191, जेएच 21ए 8530 सभी हीरो होण्डा के पैशन दो पहिया वाहन है. इसके अलावे हीरो होण्डा सुपर स्पलैंडर दो पहिया वाहन जेएच 10जे 0317, जेएच 21ए 8547, जेएच 21ए 5088 है. जेएच 15 के 2641 डिलक्स वाहन एवं जेएच 21ए 6844 होण्डा कंपनी के वाहन है.
कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होता है चोरी का वाहन
चोरी के ये दुपहिया वाहन कोयले का कारोबार करने के लिये सबसे बेहतर बाजार इन चोरी के वाहन बेचने वाले के लिये बन गया है. प्रखंड में धनबाद के निरशा एवं गिरिडीह जिले से चोरी के कोयला लाने में इन वाहनों का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है. प्रतिदिन सैकड़ो वाहन कोयला चोरी के कारोबार में लाया जाता है. चोरी के वाहन नये होने के कारण सस्ते दाम पर इन कोयला कारोबारियों को मिला जाता है. जिससे कोयला कारोबारी इसे आसानी से खरीद लेते हैं और अपना व्यापार करते हैं.
जिससे कोयला लाने वाले मजदूर को कम दाम में वाहन एवं चोरी का वाहन का कारोबार करने वाले को गांव देहात में बाजार मिल जाता है. वहीं इन चोरी के वाहन बेचने वाले इन वाहनो में कोयला ढुलाई के लिये इस वाहन को बनाकर बेचते हैं. इसके पीछे में डबल सोकर लगा दिया जाता है. इसके अलावे और भी कई प्रकार के कार्य कर इसे बेचा जाता है ताकि कोयला व्यापार करने वाले इसे सहजता से खरीद लेते हैं.