साइबर क्राइम पर पुलिस सख्त
एसपी ने कहा . पुलिस वाहन से भगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी विद्यासागर : एसपी डॉ जया राॅय गुरुवार को करमाटांड़ थाना में पहुंच कर मासिक बैठक की. बैठक में एसपी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. साइबर अपराध से जुड़े सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया. […]
एसपी ने कहा . पुलिस वाहन से भगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
विद्यासागर : एसपी डॉ जया राॅय गुरुवार को करमाटांड़ थाना में पहुंच कर मासिक बैठक की. बैठक में एसपी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. साइबर अपराध से जुड़े सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की गाड़ी से साइबर आरोपी को भगाने वालो को बिल्कुल बख्सा नहीं जायेगा. सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा : वे महीने में एक बार करमाटांड़ थाना आती हैं और साइबर सहित अन्य मामालों की जानकारी लेती हैं. अब तक करमाटांड़ थाना से साइबर के 17 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला गया है, जो सबसे बड़ी उपलब्धि है. मौके पर थाना प्रभारी केडी झा, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा मौजूद थे.