7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदलबनी में बनेगा वधशाला

गुड न्यूज. प्रशासन ने नगर पंचायत काे उपलब्ध करायी जमीन जामताड़ा : नगर विकास विभाग का प्रस्तावित बधशाला निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन मुहैया करा ली गई है. शहर के लोगों को अब शुद्ध व अच्छी क्वालिटी के मांस की खरीददारी करेंगे. प्रस्तावित बधशाला नई टैक्नोलॉजी तरीका से निर्माण किया जायेगा. जहां स्टॉल […]

गुड न्यूज. प्रशासन ने नगर पंचायत काे उपलब्ध करायी जमीन

जामताड़ा : नगर विकास विभाग का प्रस्तावित बधशाला निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन मुहैया करा ली गई है. शहर के लोगों को अब शुद्ध व अच्छी क्वालिटी के मांस की खरीददारी करेंगे. प्रस्तावित बधशाला नई टैक्नोलॉजी तरीका से निर्माण किया जायेगा. जहां स्टॉल में रखे मांस में किसी भी तरह का वैक्टेरिया प्रवेश नहीं करेगा. शहर से सटे उदलबनी गांव में बधशाला के निर्माण के लिए जमीन दे दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिह्नित कर अभिलेख प्रस्ताव नगर विकास विभाग को दिया जा चुका है. विभाग की मानें तो सदर अंचल के उदलबनी मौजा में आधुनिक बधशाला की जमीन दो एकड़ 96 डीसमिल जमीन चिह्नित किया गया है.
वर्तमान में जामताड़ा के हटिया परिसर में ही मांस का दुकान लगाया जाता है, लेकिन किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जाती है. खुले में ही मांस, मछली, मुर्गा की बिक्री होती है. खुले में मांस रखने से इंफेक्शन होने की खतरा रहता है. साथ ही खुले मांस में तरह तरह के वैक्टेरिया प्रवेश करती है जिससे कई प्रकार की बीमारी होने का खतरा बना रहता है. लोगों को साफ सुथरे व शुद्ध मांस आधुनिक बधशाला से मिलेगा. आधुनिक बधशाला में शीशा के अंदर मांस को रखा जायेगा ताकि किसी भी तरह का इंफेक्शन न हो सके. बधशाला का जमीन आवंटन होने के बाद निर्माण के लिए नगर विकास विभाग अब डीपीआर की तैयारी में लग गये हैं. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
क्या कहते हैं अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा आधुनिक बधशाला के जमीन की मांग किया गया था. बधशाला के लिए शहर से सटे उदलबनी में जमीन का हस्तांतरित कर नगर विकास विभाग को दिया गया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय ने कहा कि शहर में नई टैक्नोलॉजी के साथ बधशाला का निर्माण किया जायेगा. जिसकी जमीन जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर हस्तांतरित किया गया है. टैक्नोलॉजी बधशाला में एयर टाइट रहेगा. सभी प्रकार के मांस शीशा के अंदर रहेगा. कटे हुये मांस में इंफेक्शन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें