एसएमएस से रिपोर्ट नहीं दी तो होगी कार्रवाई

चेतावनी . प्रधानाध्यापकों से बीइइओ ने कहा मध्याह्न भोजन पर एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है. कहा है कि जो प्राधानाध्यापक एसएमएस से एमडीएम की रिपोर्ट नहीं देंगे उनपर कार्रवाई होगी. जामताड़ा : जेबीसी उच्च विद्यालय में शनिवार को बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:54 AM

चेतावनी . प्रधानाध्यापकों से बीइइओ ने कहा

मध्याह्न भोजन पर एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है. कहा है कि जो प्राधानाध्यापक एसएमएस से एमडीएम की रिपोर्ट नहीं देंगे उनपर कार्रवाई होगी.
जामताड़ा : जेबीसी उच्च विद्यालय में शनिवार को बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि मिशन ओलंपिक योजना अंतर्गत कक्षा तीन एवं कक्षा चार के छात्र-छात्राओं का चयन हेतु सूचि उपलब्ध जल्द से जल्द जमा करें. इस दौरान कहा गया कि मात्र 46 प्रतिशत प्रधानाध्यापक ही एसएमएस के माध्यम से रिपोर्ट करते हैं बाकि प्रधानाध्यापक के द्वारा एसएमएस नहीं किया जाता है. इसलिए उपायुक्त के निर्देशानुसार एसएमएस के माध्यम से रिपोर्ट नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी तथा जल्द से जल्द ड्राप आउट छात्रों की सूची उपलब्ध कराया. इस दौरान बीइइओ ने कहा कि शिक्षक डेस्क बेंच मानक अनुरूप बनायें.
अगर इस कार्य में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यालय में छात्र की उपस्थित कम होगी. वहां के प्रींसिपल के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. मौके पर बीपीओ अजित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version