जामताड़ा : झारखंड विकास मोरचा नगर कमेटी की बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष सतीश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें जिला उपाध्यक्ष अक्षयानंद पाठक उपस्थित थे. इस दौरान पार्टी मजबूती पर जोर दिया गया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि जनता महंगाई की मार पहले से ही झेल रही है. उस पर वर्तमान सरकार ने होल्डिंग टैक्स बढ़ाकर
आम जनता पर एक ओर बोझ डाल दिया है. होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरोध नगर इकाई 14 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर शांतु सोरेन, सुकुमार पाल, अनुरुद्ध कुमार, बैद्यनाथ दास, अमरदीप सिंह, संदीप सेन, चंडी पाल, संतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.